बुरहानपुर में रविवार को आज़ाद नगर में मोलाना अबूल कलाम स्कूल में रहमान फाउंडेशन द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया। निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया । नेत्र शिविर में महिला बुजुर्ग और नौजवानों ने लाभ उठाया। यह शिविर का आयोजन शेख खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी सहाब के मार्गदर्शन में किया गया जो सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ। जिसमें 25 से अधिक डॉक्टरों की टीम मौजूद थी । रेमंड फाउंडेशन संस्था के 200 से अधिक मिम्बर इंतजाम मैं लगे हुए थे । इस शिविर में सभी समाज के लोगों ने अपना परीक्षण कराया । साथ ही रहमान फाउंडेशन के कार्यकर्ता को दुआओं से नवाज़ । आपको बता दे की बुरहानपुर शहर में पहली बार नेत्र शिविर का आयोजन किया । जिसमें बुरहानपुर शहर और ग्रामीण के लोग भी यहां परीक्षण के लिए पहुंचे। रहमान फाउंडेशन संस्था के कार्यकर्ता कारी याकूब साहब ने बताया कि इस शिविर में सभी समाज के लोग अपनी आंखों का चेकअप करा रहे हैं। जिसमें लोगों को चश्मा दिया गया और जिन लोगों को मोतिया बिन की शिकायत है उन लोगो का ऑपरेशन भी किया जाएगा । जो मंगलवार से शुरू होगा जिसमें हर रोज 20 मरीजो का ऑपरेशन किया जाएगा। रहमान फाउंडेशन संस्था के मोलाना नदीम सहाब, मोलाना फजलुर्रहमान सहाब, मजहर शेख,हाफिज असरार ,सय्यद राशिद अली,शबबीरसजिद,मो इनाम ,मो ज़ीशान और संस्था के कई मेंबरो ने अपनी खिदमत अंजाम दी