आरोपियों के कब्जे से 75000 के गहने जप्त
बुरहानपुर।बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के अपराधों में फरार आरोपियों के पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना लालबाग पुलिस को चोरी के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 18/08/2024 को लालबाग पुलिस टीम को प्रभात गश्त के दौरान सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मुह पर रूमाल बांधे बैंक कालोनी के पीछे एक बंद पड़े घर के अंदर घुसे हुए है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम बैंक कालोनी के पीछे बंद पड़े घर के पास पहुंची जहाँ देखा कि दो व्यक्ति घर के अंदर बनी दिवाल के पास छुपकर बैठे थे। दोनो संदेही व्यक्तियो को अपने साथ थाने लेकर आये। थाने पर पुछताछ करने पर दोनों व्यक्तियो ने अपना नाम
(1) राजेश पिता अशोक होसरमल उम्र 25 साल निवासी पुरूषार्थी स्कुल के पास सिधीबस्ती
(2) दिनेश पिता मांगीलाल बोमाडे उम्र 20 साल नि.धुलकोट हालमुकाम राजीव नगर थाना कोतवाली जिला बुरहानपुर बताया। जिनसे चोरी करने के संबंध में पुछताछ की गई तो बताया कि हमने 7-8 महिने पहले जिला बुरहानपुर में चोरी की थी। आरोपियों द्वारा लालबाग थाने के चोरी के अपराध क्रमांक 68/2024 में मशरुका सोने चाँदी के जेवरात ड्रीम लेंड सिटी के घर से चुराये गए थे। आरोपियों ने बताया कि सोने चाँदी के जेवर हमने पब्लिक स्कूल के पीछे बने खंडर मे छुपाये थे। जिसे पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।
पकडे गये आरोपीगणो के नाम :-
*01- राजेश पिता अशोक होसरमल उम्र 25 साल निवासी पुरूषार्थी स्कुल के पास सिंधीबस्ती, थाना लालबाग जिला बुरहानपुर।*
*02- दिनेश पिता भागीरथ बोमाडे उम्र 20 साल नि राजीव नगर थाना कोतवाली जिला बुरहानपुर*
जप्ती :-
*सोने चाँदी के गहने कुल कीमती 75000 रुपए*
सराहनीय भूमिका :-
चोरी ट्रेस करने में निरी. अमित सिंह जादौन, उनि महेंद्र ऊईके, प्र.आर. 337 विक्रम चौहान, प्र.आर. प्र.आर. 355 सुभाष मोरे, आर. 107 नितेश सपकाडे, आर. 56 दिपांशु पटेल, की सराहनीय भूमिका रही ।