बुरहानपुर। बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र में जनसुविधा की दृष्टि से आधार सेवाओं संबंधी वार्डवार शिविरों का आयोजन 5 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक किया जाएंगे।
पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि विगत दिनों पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में आधार अपडेट एवं आधार से जुड़ी ऑनलाईन से संबंधित प्रक्रियाओं को पूर्ण करने हेतु नागरिकों की सुविधा के लिए वार्डवार आधार शिविरों का आयोजन करने की मांग रखी थी। संबंधित अधिकारियों को निर्देश के बाद 5 अगस्त से 20 अगस्त वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। चिटनिस ने बताया कि नागरिकों की सुविधा को दृष्टि रखते हुए प्रत्येक वार्ड में दो दिवस के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में नागरिक अपना आधार अपडेट सहित इत्यादि प्रक्रिया पूर्ण करा सकते है। वर्तमान समय में आधार अपडेशन होना अतिआवश्यक हैं, क्योंकि अन्य दस्तावेजों में आधार अपडेशन के साथ लगता है।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को वार्ड क्रमांक 1 महाजनापेठ, 2 नेहरूनगर, 3 शिकारपुरा, 4 सिलमपुरा, 5 प्रतापपुरा, 6 महर्षि दयानंद, 7 तिलक वार्ड, 8 डॉ.अंबेडकर वार्ड में आधार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 7 एवं 8 अगस्त को वार्ड क्रमांक 9 शाहबाजार, 10 चाचा फकिरचंद, 11 शास्त्री चौक, 12 गांधी चौक, 13 खैराती बाजार, 14 बेरी मैदान, 15 नागझिरी, 16 मालवीय वार्ड में शिविर आयोजित होंगे। वहीं 9 और 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 17 आलमगंज, 18 सरदार पटेल, 19 इतवारा, 20 सिंधीपुरा, 21 बुधवारा, 22 मालीवाड़ा, 23 आजाद वार्ड व 24 चंद्रकला वार्ड में शिविर का आयोजन होगा।
12 एवं 13 अगस्त को वार्ड क्रमांक 25 लोहार मंडी, 26 डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड, 27 दाऊदपुरा, 28 अब्दुल कादर सिद्दीकी वार्ड, 29 डॉ.जाकिर हुसैन, 30 मोमिनपुरा, 31 हरीरपुरा एवं 32 शनवारा में शिविर का लाभ उठा सकते है। इसी प्रकार 14 एवं 16 अगस्त को वार्ड क्रमांक 33 खानका वार्ड, 34 जयस्तंभ, 35 राजपुरा, 36 डाकवाड़ी, 37 न्यामतपुरा, 38 रास्तीपुरा, 39 राजीव वार्ड तथा 40 गुरूनानक वार्ड में आधार शिविर लगेंगे। वहीं 17 व 20 अगस्त को वार्ड क्रमांक 41 इंदिरा कॉलोनी, 42 रूईकर वार्ड, 43 लालबाग वार्ड, 44 मिल एरिया, 45 गुलाबगंज, 46 गांधी कॉलोनी, 47 शिवाजी वार्ड एवं 48 चिंचाला में आयोजित किया जाएगा।