बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व चोरी के अपराध ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना लालबाग पुलिस को वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 13/07/2024 को थाना लालबाग क्षेत्र के ग्राम लोनी से एप्पे क्रमांक MP 68 R 0337 को कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी के घर के सामने से चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग पर चोरी का अपराथ पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग निरी. अमित जादौन द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस टीम को एप्पे वाहन की तलाश करते सूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि एप्पे ऑटो ग्राम मोरगांव खुर्द जिला जलगांव में नितिन तायडे व विशाल पिता आनंद के पास है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नितिन व विशाल को पकड़कर एप्पे क्रमांक MP 68 R 0337 कीमती 80,000 रुपये का जप्त किया व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगण के नाम
(1) नितिन पिता किशोर तायडे उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोरगांव खुर्द, खानापुर थाना रावेर जिला जलगांव
(2)विशाल पिता आनंद उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोरगांव खुर्द, खानापुर, थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र
जप्ती
आरोपियों से एप्पे क्रमांक MP- 68-R-0337 कीमती 80000 रुपये का जप्त किया गया।