बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर यातायात व जिले के सभी थानों द्वारा सघन वाहन चैकिंग की जाकर तेज गति से वाहन चलाने वाले, अनफिट, दस्तावेजी कमी व क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले एपे-ऑटो वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित चालानी कार्रवाई की जा रही है। आज दिनांक को सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में थाना यातायात एवं कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में शिवकुमार प्रतिमा चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारी आदि यातायात संबंधी नियमो का उल्लंघन करने पर पुलिस टीम द्वारा कुल 35 चालान बनाकर 12500 जुर्माना राशि वसूली गई। नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सीताराम सोलंकी, यातायात थाने से एएसआई नवाब अली, एएसआई संदीप कैथवास, प्रआर. अमोल, आर. शैलेंद्र, आर. प्रकाश मौजूद थे। चैकिंग कार्यवाही के उपरांत पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया।
शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी शाम के समय वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई। शहर में यातायात पुलिस द्वारा एपे ऑटो चालकों पर नियमित चालानी कार्यवाही की जाती है साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जाती है इसके बावजूद कुछ एपे चालक ज्यादा सवारी के लालच में लापरवाही पूर्वक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाते है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से होती है। तेज गति से वाहन चलाने वालों पर बुरहानपुर यातायात पुलिस द्वारा *इंटरसेप्टर व्हीकल* से नियमित कार्यवाही की जाती है। पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में आमजन को यातायात नियमों का पालन करने जैसे नियंत्रित गति से वाहन चलाना, बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट-बेल्ट लगाना, रेड लाइट जम्प नहीं करना, तीन सवारी नहीं बिठाना आदि यातायात नियमों के लिए भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने, भरे हुए एपे-ऑटो, मैजिक में न बैठने, यातायात नियमों का पालन करने आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।