spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedपौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले की ग्राम पंचायत डोंगरगांव में 1200 गढ्ढें...

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले की ग्राम पंचायत डोंगरगांव में 1200 गढ्ढें खोदे गऐ

बुरहानपुर में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले की ग्राम पंचायत डोंगरगांव में 1200 गढ्ढें खोदे गये है। जिसमें पौधेंरोपित किये जायेंगे। जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण की तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही है। ग्राम पंचायत डोंगरगांव में गौशाला के पास 5 एकड़ एवं शांतिधाम के पास 2 एकड़ में विभिन्न प्रजातियों के पौधे जैसे-शीशम के 300, करंज के 200, सीताफल के 100, जामुन के 100, नींबू के 100, सागवान के 400 पौधें रोपित किये जाने की तैयारी की जा रही है। पूर्व में भी डोंगरगांव में बडे़ स्तर पर पौधे रोपित किये गये है। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न विभाग आपसी समन्वयता के साथ कार्य कर रहे है।
तालाब पानी परिवार पौधों की करेगा देखभाल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के अमृत सरोवर एवं तालाब वाले ग्रामों में पौधारोपण किये जाने एवं उनकी देखभाल के लिए कार्य-योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के माध्यम से वाटर मेपिंग एवं तालाब पानी परिवार का चयन किया जाना है। इसी कड़ी में आज ग्राम अम्बा एवं दवाटिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समिति सदस्यों तथा ग्रामीणजनों की उपस्थिति में बैठक आयेाजित कर ‘‘तालाब पानी परिवार‘‘ का चयन एवं अमृत सरोवर तालाबों का नामकरण भी किया गया। नजरी नक्शा बनाकर वाटर मेपिंग का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को पौधारोपण कार्यक्रम के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी जा रही है। जल एवं पौधें का जीवन में महत्व बताते हुए पौधा रोपित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
104 अमृत सरोवर तालाबों एवं अन्य तालाबों की पालों पर पौधा रोपण कार्य हेतु तैयारियां की जा रही है। तालाब पानी परिवार से पौधारोपण कार्य, अतिक्रमण रोकना, पौधों की पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी एवं सहमति ली जा रही है। आस-पास रहने वाले परिवार के नामों पर तालाबों का नामकरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अम्बा, भगवानिया, दवाटिया, गढताल, परतकुड़िया, सराय, धुलकोट, पातोंडा, जसोंदी, जैनाबाद, हतनूर, देवरीमाल, नावथा, लोखंडिया, सीतापुर, बालापाट, आमुल्लाखुर्द, अमुल्लाकला, तारापाटी इत्यादि ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर एवं तालाब वाले ग्रामों में यह कार्य किया जा रहा है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!