बुरहानपुर। पद्म भूषण दादा माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 और कार्यशाला (संगोष्ठी) का आयोजन बुरहानपुर में 9-10 मार्च होने जा रहा है| जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। दक्षिण का द्वार के नाम से प्रसिद्ध बुरहानपुर नगर में पहली बार पत्रकारों का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन होगा| उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों एवं पत्रकारों का 10 क्विंटल की पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसको लेकर शहर के फूल विक्रेताओं की बैठक ली गई और 10 क्विंटल की पुष्पमाला बनाने की प्रक्रिया को पदाधिकारियों ने समझा। सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक कर उनसे विस्तार से जानकारी ली। यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि ये कार्यक्रम तीन संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा है, इस आयोजन में 10 क्विटंल की पुष्पमाला भी लगना हैं आज उसी को लेकर फूल विक्रेताओं से चर्चा की गई। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि देश का यह पहला आयोजन होगा जिसमें 10 क्विंटल की पुष्पमाला से पत्रकारों का भव्य स्वागत किया जाएगा जो की कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगा। वहीं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महासचिव तफ्फज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि बैठक में फूल विक्रेताओं से 10 क्विंटल पुष्पमाला माला के संबध में जानकारी ली हैं। वहीं फूल विक्रेता सैय्यद इकबाल ने बताया कि अपनी 80 साल की उम्र में अभी तक जीवन में इतनी बड़ी माला बनाने को लेकर सुना भी नहीं था, लेकिन आज हकीकत में हमारे द्वारा 10 क्विटंल की पुष्पमाला स्वयं तैयार की जाएंगी। उन्होने बताया कि 10 क्विटंल की पुष्पमाला बनाने के लिए बुरहानपुर सहित खंडवा, इंदौर, उज्जैन, भुसावल व जलगांव से फूल बुलाया जाएगा। वहीं फूल विक्रेता सैय्यद रेहान ने बताया कि यह देश की सबसे ज्यादा वजनी पुष्पमाला बनेगी अभी तक देश में सिर्फ 30 किलो तक ही पुष्पमाला तैयार की गई है, 10 क्विंटल की पुष्पमाला बनाने में 15 कारीगर और 8 दिन का समय लगेगा। पुष्पमाला बनाने का माल बाहर शहरों से बुलाया जाएंगा। इस माला में ऐसे फूल भी लगाए जाएंगे जो की 15 दिन तक भी खराब नहीं हो सके।