spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeप्रशासनिकबुरहानपुर पुलिस द्वारा सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में लगाई साइबर क्राइम...

बुरहानपुर पुलिस द्वारा सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में लगाई साइबर क्राइम अवेयरनेस की क्लास, विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

बुरहानपुर । बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये तथा अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 07.12.23 को नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने सायबर सेल टीम के साथ सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में पहुंचकर, स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत उन्होंने करीब 300 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीके बताए। उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी। उन्होंने सभी स्टूडेंट से कहा कि आज हम सब नई-नई तकनीकों से दिन प्रतिदिन रूबरू हो रहे है। हर व्यक्ति के पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है। लेकिन जल्दबाजी में सावधानियां नही रखने से कई लोग साइबर अपराधों के शिकार बन जाते है। हमारी लापरवाही और जानकारी का अभाव ही अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है। अतः आप जागरूक एवं सतर्क रहेंगे तो स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे तथा अपने परिजनों को भी इन खतरों से बचा पाएंगे। आजकल डिजिटल लाइफ में अधिकतर कामों के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई भी ऑनलाइन हो रही है तो हमें और ज्यादा जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। *अपनी निजी जानकारी, मोबाइल ओटीपी, बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी किसी से शेयर न करें। सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। अपने निजी जीवन से संबंधित फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। संदिग्ध या अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पूरी सावधानी रखें।* सायबर अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस से या *सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930* पर संपर्क करें। इस अवेयरनेस प्रोग्राम में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ कोतवाली थाना प्रभारी श्री सीताराम सोलंकी, सायबर सेल की टीम आर. दुर्गेश पटेल, आर. ललित चौहान, आर. सत्यपाल बोपचे, कॉलेज स्टूडेंट्स, स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!