बुरहानपुर। कांग्रेस की आभार सभा सोमवार रात शहर के इकबाल चौक में हुई। विधानसभा चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने जनता का आभार जताया। इस दौरान वह कईं बार भावुक भी हुए, लेकिन खुद को संभालते रहे, जब उनकी बेटी लयश्री ठाकुर ने आभार सभा में संबोधन दिया तो मंच पर बैठे ठाकुर सुरेंद्र सिंह भावुक होकर रो पड़़े।
इस दौरान शेरा भैया ने कहा हम आपको प्यार करते हैं। आप भी इंसान हो, हो गई गलती। इस शहर का नुकसान कर दिया। अब हम सब मिलकर विकास का दामन थामेंगें। आपने लोकसभा का बोला। मैं दिल से बोलना चाहता हंू कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ने को भी तैयार रहता हंू। हमारे नेता ध्यान दें और हमारे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करें। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-जनता जो चाहती है वह होता है। आगे कांग्रेस को मजबूत करेंगे। ईवीएम पर शक है। बेलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करेंगे।
जानिए बेटी लयश्री की किस बात पर भावुक हुए सुरेंद्र सिंह
आभार सभा में ठाकुर सुरेंद्र सिंह की बेटी लयश्री ने कहा- मैं यहां कोई भाषण देने नहीं आई हूं। आज मैं अपने परिवार से बात करने आई हूं। परिवार से बात करूंगी। हो सकता है कि किसी को मेरी कोई बात का बुरा लगे उसके लिए मैं पहले से ही माफी मांग लेती हूं। मैं छोटी थी मेरे पिता शेरा भैया को मैं शेरा भैया बोलती थी। मैं यह समझती थी कि उनका नाम ही शेरा भैया है। मैं स्कूल में थी मेरी पैरेंट्स टीचर मिटिंग थी। सभी को लगता था मां बाप आएं। आकर देखें। फोन किया कि आप आना। मम्मी तो बोली हां बेटा। पापा शेरा भैया ने बोला नहीं बेटा मैं नहीं आ पाउंगा मुझे बुरहानपुर में रहना है। यहां जनता को मेरी जरूरत है। इतना दुःख होता था कि मेरे पिता मेरे कार्यक्रम में नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन जब 18 साल बाद पढ़ लिखकर वापस बुरहानपुर आई तब मुझे समझ आया कि शेरा भैया का बुरहानपुर में रहना कितना जरूरी है और कितना उनको प्यार है बुरहानपुर से। इस दौरान लयश्री भी भावुक होकर कुछ देर तक रूकीं। वहीं बेटी की बात सुनकर पिता शेरा भैया भावुक होकर रो पड़े। लयश्री ने कहा जिसने साथ दिया उनको धन्यवाद देती हूं और जिसने नहीं भी दिया उनको बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं। साथ ही उन्होंने कहा मुझे आज एक फोन आया और कहा गया कि आपने कोई काम नहीं किया इसलिए हार गए। मैं कहती हूं कि हमने बहुत काम किया है, लेकिन एडवरटाइजमेंट नहीं किया।
सभा को इन्होंने भी किया संबोधित
आभार सभा को आदित्यवीर सिंह, हर्षित ठाकुर, दुर्गेश शर्मा, संतोष देवताले, इस्माईल अंसारी, फरीद काजी सहित अन्य ने संबोधित किया। सभा में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।