बुरहानपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर बहादरपुर रोड डाट कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल का शनिवार को कलेक्टर,एसपी ने फाइनल रिहर्सल किया। बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा के मतगणना स्थल पर पहुंचकर अफसरों द्वारा किए गए रिहर्सल के दौरान सामने आई खामियां को देखकर सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी, इसलिए एक दिन पूर्व यहां पर फाइनल रिहर्सल कर तैयारी देखी जा रही है, सुरक्षा से लेकर मत पत्रों और ईवीएम गणना किस प्रकार से होगी यह सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा कर ली गई है । आपको बता दें की करीब 550 से अधिक अफसर कर्मचारियों की टीम मतगणना में जुटेगी। इसे लेकर सारी सुविधाएं जुटा ली गई है विभिन्न विभागों के अवसर कर्मचारियों की मतगणना में ड्यूटी लगी है बुरहानपुर विधानसभा की मतगणना 20 राउंड नेपानगर विधानसभा की मतगणना 22 राउंड में होगी तीन लोकेशन पर एलईडी लगाई गई है जहां राउंड बर स्पीकर के जरिए से यह तैनात अफसर कर्मचारियों से मतगणना की जानकारी दी जाएगी। मतगणना स्थल पर चाहे मीडिया हो या अन्य कोई भी सभी को सगन जांच से गुजरना होगा मतगणना स्थल पर मोबाइल लैपटॉप आईपैड तंबाकू वोट का पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होगी सबसे पहले पोस्टेल बेलेट की गिनती होगी सुबह 8:30 से एवं से मतों की गणना होगी इसके बाद करीब तीन से पांच बजे के बीच दोनों विधानसभा के परिणाम आएंगे