बुरहानपुर। एआईएमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान के समर्थन में आजाद नगर चौराहा पर आयोजित सभा बैतूल के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने रविवार रात्री में सभा को संबोधित किया। जहां पर हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । पूर्व सांसद ने कहा आज जो जज्बा दिख रहा है उस जज्बे के आगे कोई भी शूरमा टिक नहीं पाएगा। यह जज्बा है जो आदमी को उपर उठाता है। उम्मीद है कि इस जज्बे के साथ आप चुनाव में जा रहे हैं कि आप नफीस मंशा को जरूर मप्र की विधानसभा में भेजेंगे। उन्होंने कहा-अल्लामा इकबाल का एक शेर कहा- मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे, कि दाना खाक में मिलकर गुल ओ गुलजार होता है। इसलिए आज मे मेरी हस्ती मिटाने आया हूं। उन्होंने कहा- इनकी टोटल कामयाबी बांटने की है। साजिश न करें तो हमें कोई हरा नहीं सकता। अगर आप बांटने से बंटने से रूक गए तो कामयाब हो जाएंगे। डर के हालात पैदा किए गए हैं वह इसलिए कि लीडर पैदा न हो पाएं। अगर हम युनाईट हो जाएंगे तो कामयाब होंगे। बुरहानपुर की 1.30 लाख आबादी है और अल्पसंख्यक कैंडिडेट नहीं देंगे। यह एक साजिश है। अगर यहां नहीं देंगे तो फिर कहां दंेगे।
यहां से अगर आप मजलिस के कैंडिडेट को जिताने हैं तो पूरे देश में यह बात जाएगी। इसका इफेक्ट यह होगा कि आने वाले समय में हमारे और एमएलए भी बन सकते हैं।मेरा लंबा सफर राजनीति और हॉकी प्लेयर के रूप में रहा है।
हमें विधानसभाओं, पार्लियामेंट का एमपी बनने से रोका जाता है
एक ही बात में कहना चाहता हूं कि मैं आपके बीच जो खड़ा हूं आपको इसका अंदाजा नहीं होगा कि मैं मेरी 43 साल की राजनीति को यहां पर अपनी हस्ती को मिटाने आया हूं ताकि बुरहानपुर से जो हस्ती मिटाने की कोशिश की जाती है विधानसभाओं में जाने से जो रोका जाता है। पार्लियामेंट का एमपी बनने से रोका जाता है। मैं समझता हूं कि वह शुरूआत आज बुरहानपुर से हो गई है कि हम अपना मेंबर वहां भेजेंगे।
एआईएमआई प्रत्याशी बोलने खड़े हुए तो गुल हो गई बिजली मचा हंगामा, मोबाइल की टॉर्च जलाकर खड़े रहे लोग
सभा के दौरान जब एआईएमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान बोलने खड़े हुए तो अचानक बिजली गुल हो गई। इस पर लोग हंगामा करने लगे। लोगों ने अपने मोबाइल के टॉर्च जलाए और नारेबाजी करने लगे। मंच पर बैठे लोगों ने इसे साजिश बताया। हालांकि कुछ ही देर में बिजली लौट आई।