बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान के खिलाफ बहादरपुर के एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मंगलवार को एआईएमआईएम की ओर से कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। अधिवक्ता व एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष जहीर उद्दीन शेख ने बताया बहादरपुर के रहने वाले युवक दीपक बाविस्कर ने एक फोटो वायरल किया। जो काफी आपत्तिजनक है। इसकी जानकारी मुझे सैयद इसाक अली ने दी कि एक व्यक्ति ने अपनी आईडी से फोटो वायरल किया है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। एक वकील और एआईएमआईएम का जिलाध्यक्ष होने के नाते हमने इसकी शिकायत थाने में की है। उन्होंने युवक पर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
युवक ने माफी मांगी, कहा कहीं से आया था मैसेज
बताया जा रहा है कि थाने में शिकायत के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर ही वीडियो डालकर माफी मांगी। जिसमें उसने कहा कि नफीस अंकल मुझसे गलती हो गई है। गलती से वह वीडियो डल गया है। मैं आपसे क्षमा चाहता हूं।