बुरहानपुर।बुरहानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के समर्थन में रविवार रात आजाद नगर नदीम किराना के समीप नुक्कड़ सभा हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता फरीद काजी ने संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस-एआईएमआईएम को लेकर खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका मकसद सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी को हराना है। उन्होंने कहा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में एआईएमआईएम से खड़ा कर दिया गया।
फरीद काजी ने कहा- मैंने उस समय सभी से इस्तीफे की बात कही थी। यह बात उन लोगों को बहुत बुरी लग गई जो 18 साल से नफरत का बीज बो रहे हैं। वह आज भी मैदान में खुलकर नहीं है। 22-23 पार्षद थे इस्तीफा देने वाले। जब उन्होंने देखा कि उनका भी इस्तेमाल हो गया तो बाद में यह तय किया गया कि एक नाम रखेंगे जिसे कांग्रेस टिकट देगी उसके साथ जाएगे। इसके बाद भोपाल गए, लेकिन हमारी बात नहीं हुई। पार्टी ने ठाकुर सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया। शौकत मैदान में निर्दलीय को खड़ा करने की बात हूई थी एआईएमआईएम से उम्मीदवार खड़ा करने की बात नहीं हुई थी। यही वजह है कि 23 पार्षदांें ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और 10 पार्षद वापस नाराज होकर आ गए कि हमारा इस्तेमाल हुआ है। सभा के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक सहित अन्य मौजूद थे।
आरोप लगाने वाले अपने गिरेबां में झांके
इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी बोले-हम कांग्रेसी थे और रहेंगे। न निर्दलीय लड़ाते हैं और न लड़ते हैं। जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह खुद के गिरेबां में झांके कि वह 2013 में कहा थे। 2018 में कहा थे।