spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeप्रशासनिकरन फॉर वोट एवं रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन...

रन फॉर वोट एवं रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन ,राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली गई प्रतिज्ञा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित लगभग 300 बच्चों ने की सहभागिता

बुरहानपुर।विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 17 नवम्बर, 2023 को नेपानगर विधानसभा-179 एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 में मतदान संपन्न होना है। मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले में आज ’’रन फोर वोट’’ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ आयोजित रही। यह दौड़ सावित्रीबाई फुले स्कूल बुरहानपुर से प्रारंभ होते हुए जयस्तंभ, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल टॉकिज से होते हुए वापस सावित्रीबाई फूले स्कूल में समाप्त हुई।
कार्यक्रम अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान की शपथ दिलाई। वहीं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने भी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहभागियों जिनमंे बालक वर्ग के 5 प्रतिभागी प्रथम अजय भारद्वाज, द्वितीय सागर करोले, तृतीय दिपक चौधरी, चतुर्थ मुकेश सोलंकी पंचम साक्षत कानूगो तथा बालिका वर्ग की 5 प्रतिभागी प्रथम अंजलि बिडियारे, द्वितीय अदिति कुशवाह, तृतीय ज्योति बागवान, चतुर्थ मनीषा कुशवाह, पंचम कृतिका गौड़ को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कृषि उपसंचालक एम.एस.देवके, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई, अधिकारीगण/कर्मचारीगण, लगभग 300 छात्र-छात्रायें, शिक्षकगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली प्रतिज्ञा
जिले में 31 अक्टूबर, 2023 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलवाई गई।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!