हर दिन बदल रहे बुरहानपुर विधानसभा के राजनीतिक समीकरण
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है और अब प्रत्याशी जनसंपर्क के जरिए जनता से वोट की अपील करते हुए खुद की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। बुरहानपुर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक गलियारों में नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के खिलाफ स्वर बुलंद हुए थे । कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं ने बुरहानपुर विधानसभा से अल्पसंख्यक नेताओं ने उम्मीदवार की थी । परंतु कांग्रेस पार्टी ने ठाकुर सुरेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया । इसके बाद बुरहानपुर शहर के 23 पार्षदों ने टिकट वितरण से नाराज होकर सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी को इस्तीफा दिया था । और पार्टी को टिकट वितरण पर पूर्ण विचार करने का समय दिया था परंतु पार्टी ने निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह पर अपना विश्वास जताते हुए बुरहानपुर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारने का फैसला अटल रखा । जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी के कई बागी पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी शेरा भैया को समर्थन देने का फैसला कर लिया । इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय खड़े होकर शेरा भैया ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और कांग्रेस के प्रत्याशी को मात दे कर अपने नाम का डंका क्षेत्र में बजवा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शेरा भैया के समर्थन में उतरने का मन बना चुके है और आगामी चुनाव में शेरा भैया के लिए काम करने का इरादा जाहिर कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं में रहमान भाई जिला सचिव आम आदमी पार्टी, असुद्दीन एडवोकेट, आरिफ भाई पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष, शेख़ नफीस सह सचिव जैसे बड़े नाम भी शामिल है जो बुरहानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी शेरा भैया के समर्थन में काम करने के लिए राजी हुए हैं। आम आदमी पार्टी के समर्थन के बाद सियासी समीकरण बदलता हुआ दिख रहा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है एवं वोटो की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
आम आदमी पार्टी ने किसी पार्टी को नही दिया समर्थन
बुरहानपुर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज़ फारूक ने बताया की आम आदमी पार्टी ने किसी पार्टी को समर्थन नहीं दिया है जिन लोगों ने भी दिया है समर्थन वह उनका व्यक्तिगत तौर पर समर्थन है आम आदमी पार्टी का समर्थन बुरहानपुर में किसी भी पार्टी को में नहीं है।