बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभ से एमआईएम पार्टी के प्रत्याशी नफीस मंशा खान और निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन कर रैली निकली। वहीं सुबह 11 बजे रैली निकालकर एआईएमआईएम के नफीस मंशा खान ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया। नामांकन रैली में हज़ारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए। एमआईएम पार्टी के प्रत्याशी नफीस मंशा खान ने अपने निवास स्थान खानका वार्ड से रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं रैली में कांग्रेस पर्टी के कई बागी नेताओं और एमआईएम कार्यकर्ताओं का जन सैलाब देखने को मिला। यह रैली खानका वार्ड, प्रकाश टॉकीज, इकबाल चौक और जयस्तंभ चौराहे से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने अपना नामांकन फॉर्म जमा कराया। नफीस मंशा खान के शक्ति प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशों और आतिशबाजी की। शहर की मंशा नफीस मंशा के नारों से इक़बाल चौक, जयस्तंभ गूंज उठा। बुरहानपुर में कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण से नाराज नफीस मंशा खान कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया और एआईएमआईएम का दामन था। वहीं एआईएमआईएम ने बुरहानपुर विधानसभा से नफीस मंशा खान को अपने प्रत्याशी के रुप मे मैदान में उतारा। बुरहानपुर विधानसभा के चुनाव में नफीस खान की एंट्री से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। नफीस मंशा खान के चुनावी मैदान में उतरने से बुरहानपुर विधानसभा में चतुष्कोणीय मुकाबला काफी रोमांचक होता जा रहा है।
पिता का नाम आते ही आंसू झलके
इधर गांधी चौक में निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान की सभा हुई। इस दौरान अपने पिता का नाम लेते हुए ही उनके आंसू झलक पड़े। कार्यकर्ताओं ने कहा भैया यह रोने का समय नहीं लड़ने का समय है।