बुरहानपुर। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने बुरहानपुर विधानसभा से नफीस मंशा खान को अपना प्रत्याशी घिषित किया ।एमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान के मैदान में उतरने से राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल शुरू हो गई । दरअसल बुरहानपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया लेकिन कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी शेरा भैया के टिकट को लेकर काफी विरोध किया जिसमें कांग्रेस के 23 पार्षदो ने समूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर पार्टी को टिकट को लेकर पूर्ण विचार करने का समय दिया लेकिन कांग्रेस पार्टी के आला कामान नेताओं ने बुरहानपुर के अल्पसंख्यक नेताओं को हल्के में लिया। वही नाराज कांग्रेस अल्पसंख्यक नेताओं के बगावत के सुर बुलंद हो गए । जिसके चलते कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता नफीस मंशा खान ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम का दामन थाम लिया वही एम आई एम पार्टी ने नफीस मंशा खान को बुरहानपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतरा जिसके चलते बुरहानपुर विधानसभा में चुनावी समीकरण पूरी तरीके से बदल गया। एक तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह ,तो वही एमआईएम से नफीस मंशा खान , भाजपा से पूर्व मंत्री अर्चना चटनी तो वही निर्दलीय लड़ रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंद कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान। आपको बता दे की 2008 से सपा से लड़ने के बाद हाल ही में नफीस मंशा ने वापसी की थी और हाल ही में कांग्रेस ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से नवाजा था। लेकिन कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण से नाराज़ नफीस मंशा खान ने एमआईएम पार्टी का दामन थामलिया।