बुरहानपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने आज ‘‘यूथ वोटर फेस्टिवल‘‘ के दौरान बनाये गये डमी आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन किया तथा डमी वोट भी डाला। डमी आदर्श मतदान केन्द्र में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दलों की भूमिका निभाई गई। विद्यार्थियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया से भी अवगत कराया। छात्र-छात्राओं की रूचि एवं कार्यशैली देखकर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। ‘‘यूथ वोटर फेस्टिवल‘‘ के दौरान कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों, नवीन मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करें।
‘‘यूथ वोटर फेस्टिवल‘‘ में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। यूथ वोटर फेस्टिवल में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फेस्टिवल के दौरान आदर्श मतदान डेमोस्ट्रेसन, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित रही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी, रविन्द्र महाजन, प्राचार्य सहित अन्य अधिकारीगण व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।