बुरहानपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलेभर में एसएसटी टीमें तैनात की गई है। टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई भी जा रही है। मंगलवार दोपहर देड़तलाई क्षेत्र के शेखपुरा में चेकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट कार – अनिल से नगदी 2.10 लाख रुपए जब्त किए गए। अनिल द्वारा कोई वैध कारण नहीं बताने पर टीम ने राशि जब्त कर ली। कार चालक ने पूछताछ में बताया कि वह महाराष्ट्र से खंडवा की ओर जा रहा है। आचार संहिता लगी है ऐसे में 50 हजार से अधिक की राशि ले जाने के लिए दस्तावेज और पुख्ता कारण होना जरूरी है, लेकिन कार चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि जब्त की गई। कार्रवाई में देड़तलाई चौकी के सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, प्रेमलाल पाल, आरक्षक जय मालवी आदि शामिल थे।
यहां तैनात की गई है एसएसटी टीमें-
– असीरगढ़, जैनाबाद, शेखपुरा, बाकड़ी, गढ़ताल, अंतुर्ली फाटा, इच्छापुर, लोनी।