बुरहानपुर । बुरहानपुर में शुक्रवार को शाम 7:30 बजे दिल्ली से आ रहे बुरहानपुर सुरेंद्र सिंह शेरा का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। दरअसल गुरुवार की रात्रि में कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की । जिसमें ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को बुरहानपुर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया। शेरा भैया का टिकट होने पर समर्थकों ने गुरुवार रात्रि में शहर के इकबाल चौक पहुंचकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करी परंतु उस समय सुरेंद्र सिंह शेरा दिल्ली में मौजूद थे। शुक्रवार की शाम में पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से बुरहानपुर पहुंचे जहां उनका स्वागत करने के लिए गर्मजोशी के साथ हजारों की संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे। सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के ट्रेन से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ शेरा भय्या पर पुष्प वर्षा और कंधे पर बिठाकर स्वागत किया। शेरा भैया की एंट्री ने सभी को चौका दिया है । ये देख भाजपा के होश उड़ गए हैं। वही जिले के कांग्रेस नेताओं को शेरा की एंट्री ने चौका दिया है। आपको बता दे की शेर के टिकट को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में आक्रोश पनप रहा है ।गुरुवार रात्रि में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह का टिकट को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा पुतला दहन किया गया तो वहीं कांग्रेस पार्षद दल ने सामूहिक रूप से शहर के शौकत मैदान में कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी एवं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद काजी को 22 पार्षदों ने कांग्रेस सदस्य से इस्तीफा दे कर मांग करी के कांग्रेस पर्टी टिकट को बदलकर किसी भी अल्पसंख्यक नेता को टिकट दिया जाए। पिछले विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह शेर ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। परंतु कांग्रेस पार्टी ने शेर को टिकट नहीं देकर रविंद्र महाजन को टिकट देकर मैदान में उतरा था। लेकिन सुरेंद्र सिंह चेहरा भैया ने निर्दलीय मैदान में उतरकर करीब 5500 हजार वोट से बुरहानपुर विधानसभा से अपनी जीत दर्ज कराई थी।