spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeबुरहानपुरशेरा के टिकट को लेकर विरोध,कांग्रेस पार्षद दल के 22 पार्षदों ने...

शेरा के टिकट को लेकर विरोध,कांग्रेस पार्षद दल के 22 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

बुरहानपुर।मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने दूसरी सूची जारी होते ही टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पर्टी के नेताओं में विरोध देखने को मिल रहा । बुरहानपुर में शुक्रवार को शाम 6 कांग्रेस नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए।जहां कांग्रेस के 22 0पार्षदो ने सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया । दरअसल बुरहानपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्रसिंह शेरा को कांग्रेस का टिकिट मिलने पर समस्त कांग्रेस जनों में भारी आक्रोश दिख रहा है जिसके चलते कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान नेताओं से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे है। बुरहानपुर के समस्त निर्वाचित कांग्रेसी पार्षदो ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने शहर के शौकत मैदान में पहुंचे जहां कांग्रेस के सभी पार्षदो ने सामूहिक रूप से कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हामिद काज़ी को इस्तीफा दिया । समस्त निर्वाचित पार्षदो ने कहा कि अगर तत्काल टिकिट बदलकर किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकिट नही दिया गया तो पूरी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं अपने पदों से इस्तीफा देकर पार्टी के खिलाफ काम करेंगे।

कांग्रेस के इन पार्षदो ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने वालो में नेताप्रतिपक्ष उबेद शेख,(शनवारा वार्ड) अजय उदासीन,(चाचा फकीरचन्द वार्ड)अजय बालापुरकर(दयानंद वार्ड) ईस्माइल अंसारी(शाह बाजार)अबरार साहब,(डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड) परवीन बानो(दाऊदपूरा),हमीदा अकील औलिया(जयस्तम्भ),फहीम हाशमी(लोहारमंडी) फरहत बानो(आजाद वार्ड),नसरीन बानो अंसारी(डॉ. जाकिर हुसैन),जावेद खान (खैराती बाजार), अनिता अमर यादव (चिंचाला), आयशा सिद्दीकी (खानका वार्ड), सलमा बानो गुलाम हुसैन(नागझिरी), सोनाली चंदन (मिल चाल),मीना सुरवाड़े (शिवाजी वार्ड),ईनाम अंसारी(न्यामतपुरा),शाहिद बन्दा(बुधवारा),एहफाज मुज्जु मीर (राजपुरा), हनीफा जाहिर अब्बास (मोमिनपुरा), नाजिया आरिफ खान (चन्द्रकला), रुसना बानो(मौलाना सिद्दीकी वार्ड), मीना विनोद मोरे,थे।

कांग्रेस पार्षद उबैद शेख नेता प्रतिपक्ष ने कहा मध्य प्रदेश में केवल दो ही मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया गया है प्रदेश में दो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है भोपाल और बुरहानपुर जहां पर मुस्लिम जनसंख्या ज़ियादा है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी के आलाकमान नेताओं ने अल्पसंख्यक नेताओं को नजर अंदाज कर एक निर्दलीय को टिकट देकर अल्पसंख्यक नेताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचने का काम किया है। हम कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि इन 10 दिनों के भीतर टिकट को बदलकर किसी भी अल्पसंख्यक नेता को टिकट दिया जाए। सूत्रों की माने तो बुरहानपुर के कांग्रेस पदअधिकारी भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!