spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
HomeBREAKINGकांग्रेस ने निर्दलीय ठाकुर सुरेंद्र सिंह को घोषित किया अपना उम्मीदवार,अल्पसंख्यक नेताओं...

कांग्रेस ने निर्दलीय ठाकुर सुरेंद्र सिंह को घोषित किया अपना उम्मीदवार,अल्पसंख्यक नेताओं में आक्रोश ,टिकट नहीं बदला तो उतारा जा सकता है निर्दलीय उम्मीदवार

कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर बुरहानपुर में बगावत के सुर हुए बुलंद, अपने ही पार्टी के प्रत्याशी का किया पुतला दहन,कांग्रेस के कई नेता पार्टी से दें सकते है इस्तीफा

बुरहानपुर । मप्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात्रि में अपने 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी । बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को कांग्रेस से टिकट मिला तो वही नेपानगर विधानसभा से गेंदु बाई चौहान को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया। बुरहानपुर विधानसभा से सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा को टिकट मिलने पर जिले के अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल गुरुवार रात्रि में कांग्रेस ने अपने 88 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें बुरहानपुर विधानसभा से ठाकुर सुरेंद्र सिंह का नाम आने पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं में बगावत के सुर बुलंद हो गए। जिसके चलते उन्होंने देर रात्रि में करीब 1:30 बजे टिकट वितरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक नेताओ ने कहां की कांग्रेस पार्टी के आला कमान नेता इस टिकट वितरण को लेकर पूर्ण विचार करें । कांग्रेस पार्टी ने अल्फासंख्यक नेताओं को दरकिनार कर एक निर्दलीय विधायक को टिकट देकर अल्पसंख्यक नेताओं का अपमान किया गया है । हम इस टिकट वितरण को लेकर पुर जोर विरोध करते हैं अगर पार्टी अपने निर्णय नहीं बदलती है तो हम कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देंगे। जिले की कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को मीटिंग की जाएगी । जिसमें कांग्रेस नेता मिलकर बुरहानपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे । विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी ,पूर्व विधायक हामिद काजी ,कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता फरीद काज़ी ,नगर निगम अध्यक्ष पति अमर यादव , इस्माइल अंसारी,कांग्रेस कार्यवाह अध्यक्ष नूर काजी नफीस ,मनसा खान ,दिनेश शर्मा ,अजय उदासीन ,हामिद डायमंड, अकील आलिया, इकरामुल्लाह अंसारी उर्फ गब्बू सेठ ,मुशर्रफ़ खान, एडवोकेट उबेद शेख, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डॉ इमरान ,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैदुल्ला, वाजिद इकबाल सहितबड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!