एक अपराधी को एक वर्ष की अवधि के लिए सदाचार बनाए रखने हेतु 50 हजार का बॉन्ड भरने हेतु आदेशित कर बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने हेतु आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की कार्यवाहियां लगातार की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के प्रतिवेदन के आधार पर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने एक आदतन अपराधी हिमांशु बेस को जिलाबदर किया है। जिलाबदर बदमाश को एक वर्ष के लिए बुरहानपुर एवं इसके निकटवर्ती जिले खंडवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिया गया है।
(1) हिमांशु पिता दिलीप बेस , जाति ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी रास्तीपुरा, थाना कोतवाली, जिला-बुरहानपुर
हिमांशु वर्ष 2020 से आपराधिक गतिविधियों एवं असामाजिक विध्वंसक कृत्यों में लिप्त है। उस पर थाना कोतवाली एवं शिकारपुरा में 08 अपराध लड़ाई- झगड़ा , 01 अपराध हत्या करने संबंधी कुल 9 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी थाना कोतवाली एवं शिकारपुरा क्षेत्र में अपराधिक कृत्यों में सक्रिय है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एक अन्य अपराधी को सदाचार बनाए रखने हेतु एक वर्ष के लिए 50 हज़ार का बॉन्ड भरने हेतु आदेशित कर बाउन्ड ओवर की कार्यवाही की गई है।
(2) वसीम उर्फ़ वसीमऊल्ला उर्फ भूरा पिता सलीमउल्ला, उम्र 36 वर्ष, निवासी स्लॉटर हाउस, हरीरपुरा बुरहानपुर
आरोपी वर्ष 2015 से जुआ खेलना, सट्टा लेना, अवैध शराब विक्रय संबंधी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। उस पर थाना कोतवाली में जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रय संबंधी 08 अपराध पंजीबद्ध है। वसीम को एक वर्ष की अवधि के लिए सदाचार बनाए रखने हेतु 50 हजार का बॉन्ड भरने हेतु आदेशित किया गया है।