बुरहानपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रथम शिविर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस “के रूप में सीएचसी शाहपुर जिला बुरहानपुर में (प्रथम शिविर ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया! मानसिक स्वास्थ्य इस थीम पर “मानसिक स्वास्थ्य -एक सार्वभौमिक मानव अधिकार” पर आधारित रहा! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आशुतोष शुक्ल एडीजे/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के साथ जय देव माणिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जिला चिकित्सालय बुरहानपुर डीएचओ -1 डॉ लीलाधर फुकवार उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का शुभारंभ आशुतोष शुक्ल के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया ! आशुतोष शुक्ल के द्वारा “जीवन संघर्ष है ,हमें निराशा, डर ,तनाव या चिंता से अपने आप को कमजोर नहीं करना ,हारना नहीं है ,अपितु चुनौती मानकर उसका सामना करना चाहिए ! डॉक्टर लीलाधर फुकवार डीएचओ -1 के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ को “मन स्वच्छ एवं तन स्वस्थ” पर होना चाहिए ,मन एक मंदिर है इसमें नकारात्मक विचारों का समावेश नहीं होने देना चाहिए ! इसके साथ ही कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं “टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम” के उपयोगिता के बारे में बताया गया ! इसी कार्यक्रम में शाहपुर बीएमओ डॉक्टर विक्की चौकसे ने अपने विचार व्यक्त किये !कार्यक्रम का उद्देश्य “मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं उसकी उपयोगिता के लिए जनमानस में जागरूकता एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करना रहा !”कार्यक्रम का सफल संचालन मनकक्ष प्रभारी एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा किया गया।