जिला न्यायालय में जिलाअधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव और आशा सचिव वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव के पद के लिए चुनाव संपन्न हुए
बुरहानपुर। जिला न्यायालय में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे से चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। इसमें 444 अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतदान शाम 4 बे तक चलेगा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए यह चुनाव हो रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए युनुस पटेल और विनय शाह में मुकाबला है जबकि सह सचिव पद के लिए अनुप कुमार यादव, हर्षल विस्पुते के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष के लिए तीन लोग मैदान में हैं। जिसमें संतोष देवताले, मोहम्मद इदरीस खान और जितेंद्र बुग्गीवाला शामिल है। निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी ने बताया-पूर्व में लाईब्रेरियन, कोषाध्यक्ष और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। अन्य पदों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के लिए 6 अक्टूबर से नामांकन जमा करना शुरू किए गए थे। 7 अक्टूबर तक जमा किए गए। 9 को नाम वापसी थी। अध्यक्ष- युनुस पटेल, विनय शाह उपाध्यक्ष-मोहम्मद शब्बीर फखरूद्दीन, संजय रमेशचंद्र विजयवर्गीय
सचिव- संतोष देवताले, मोहम्मद इदरीस खान, जितेंद्र बुग्गीवाला
सह सचिव- अनुप कुमार यादव, हर्षल विस्पुते
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला- रजनी चौहान, नसीम शेख कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरूष- योगेश वैष्णव, दिनकर इंगले, सैयद इमरान अली लाईब्रेरियन- संदीप शाह निर्विरोध निर्वाचित कोषाध्यक्ष- अनिल बिल्लोरे निर्विरोध निर्वाचित
कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला- पायल गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित