spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeमध्यप्रदेशपश्चिम निमाड़ का प्रथम विश्वविद्यालय अभ्युदय का "आरम्भ"

पश्चिम निमाड़ का प्रथम विश्वविद्यालय अभ्युदय का “आरम्भ”

विगत दिनों बड़े हर्ष उल्लास के साथ अभ्युदय विश्वविद्यालय की इंडक्शन सेरेमनी आरंभ का आयोजन हुआ,
इस आरंभ के साथ सभी संकायों के लगभग 1000 छात्र छात्राओं ने शिरकत कर अपने आप को विश्वविद्यालय परिवार से जुड़कर गौरान्वित महसूस किया रेंनेसा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट -इंदौर ने,न केवल खरगोन अपितु सम्पूर्ण निमाड़ को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु एक बहुत ही खूबसूरत सौगात “अभ्युदय विश्वविद्यालय” के रूप में दी और पश्चिम निमाड़ का प्रथम विश्वविद्यालय स्थापित करने का एक नया इतिहास रच दिया विद्यार्थियों के इंडक्शन समारोह के “आरंभ” कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना से हुआ|
इस अवसर पर रेनेसा एवं अभ्युदय समूह के संस्थापक मार्गदर्शक माननीय स्वप्निल कोठारी जी, कुलाधिपति आदरणीय महेंद्र शर्मा जी, कुलपति डॉ प्रमोद शर्मा जी एवं कुलसचिव डॉ.विक्रम सिंह परमार उपस्थित थे |

विधार्थियो से रूबरू होते हुए श्री कोठारी जी ने अपने उद्धबोदन मे कहा यदि आप मे प्रतिभा है,यदि आप मे दृढ़ संकल्प है, यदि आप मे पुरुषार्थ है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, श्री कोठारी जी ने भारत मे नोबेल पुरुस्कार “एस्ट्रोफिजीशियन” सर चंद्रशेखर का किस्सा सुनाकर बच्चों को सफलता के पथ पर लगातार चलते रहने हेतू मोटिवेट किया |
श्री कोठारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निमाड़ के विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय मे महानगरीय स्तर की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है, और विश्वविद्यालय परिवार विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण में अपना शत प्रतिशत योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध है,बस आवश्यकता है तो विद्यार्थियों की दृढ़ संकल्प की|
विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दिए उक्त जानकारी उपकुलसचिव श्री लुकमान मसूद ने दी

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!