बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मप्र महाराष्ट्र की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। करीब 5 किमी की परिधि में ही लोनी बैरियर के बाद महाराष्ट्र की सीमा शुरू हो जाती है। यहां एक चेकिंग पाइंट बनाया गया है। महाराष्ट्र आने जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। इसके अलावा अन्य 7 स्थानों पर भी प्रशासन ने एसएसटी टीमों को लगाया है। जहां पूरे समय वीडियोग्राफी भी हो रही है। मंगलवार को जैनाबाद फाटे पर एसएसटी टीम ने नगदी 14 लाख रूपए भी जब्त किए थे।
लालबाग थाना में पदस्थ एसआई गोपाल चौहान ने बताया लोनी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग चल रही है। विस्फोटक, हथियार, गोला बारूद, 50 हजार रूपए से ज्यादा नगदी पैसा कोई यहां से परिवहन न करे इसलिए यह चेकिंग हो रही है। हर वाहन को चेक किया जा रहा है।प्रतिदिन हजारों की संख्या में मप्र और महाराष्ट्र से छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। लोनी, इच्छापुर और अर्तुली फाटे से महाराष्ट्र की सीमा लगती है। हजारों की संख्या में ट्रक, लोडिंग वाहन भी गुजरते हैं। एसएसटी यानी स्थैतिक निगरानी टीम जिले के आठ स्थानों पर नजर रखे हुए है। इसमें असीरगढ़, जैनाबाद, शेखपुरा, बाकड़ी, गढ़ताल, अंतुर्ली फाटा, इच्छापुर और लोनी शामिल है। यहां पुलिस के साथ एसएसटी टीम प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जा रही है