इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला-
बुरहानपुर।इंडिया पाकिस्तान के बीच 2017-18 में हुए क्रिकेट मैच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था।मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद का था जिसमें शिकायत के आधार पर पुलिस ने 17 लोगों को आरोपी बनाया था। अधिवक्त उबैद शेख ने बताया साल 2017-18 में केस दर्ज हुआ था। जिसमें देशद्रोह और अशांति फैलाने का प्रकरण कामय किया गया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस सुबूत पेश नहीं कर पाई। करीब 6 साल तक चले केस के बाद मंगलवार को फैसला आया जिसमें सभी 17 आरोपियों को न्यायालय ने बरी कर दिया। अधिवक्ता उबैद शेख ने कहा कि मोहद के कुछ लोगों पर आरोप लगाया गया था कि मैच के दौरान उन्होंने नारेबाजी की थी। जबकि यह राजनीतिक द्ववेश के कारण प्रकरण लगाया गया था। देशद्रोह की धारा जांच के बाद हटा दी गई थी। बाद में न्यायालय में वाद लगाया था, लेकिन पुलिस न तो गवाह पेश कर पाई न ही सबुत। इसलिए सभी आरोपी बरी कर दिए गए हैं।