आचार संहिता लगने से पहले ही जहां रविवार को भी शहर में कुछ स्थानों से बैनर, पोस्टर आदि हटाए गए थे तो वहीं सोमवार सुबह से भी नगर निगम की टीम शहर में रवाना हो गई। शनवारा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली के खंभों, सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर आदि को निकालकर एक वाहन में डाला गया। वहीं कलेक्टर कार्यालय में शिलान्यास के पत्थर को ढंक दिया गया है। इसी तरह सरकारी कार्यालयों में शिलान्यास आदि के पत्थर ढंक दिए गए हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही आचार संहिता की आदेश सूचना जारी कर दी गई है इसी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है और नगरीय निकाय क्षेत्र में लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को आज नगर निगम द्वारा हटाया गया जिले में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया। जिलेभर में सोमवार सुबह से ही सार्वजनिक स्थानों से बैनर, पोस्टर आदि हटाने का काम शुरू किया गया। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए यह सब किया जा रहा है। आचार संहिता लगने से पहले ही कईं स्थानों से बैनर, पोस्टर हटा दिए गए हैं।