बुरहानपुर। नगर निगम पार्षदों का विशेष सम्मेलन शनिवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। परिषद सम्मेलन के दौरान एक पार्षद के प्रश्न को लेकर हंगामा हो गया। पार्षद के समर्थन में विपक्षी पार्षद एकजुट होकर अध्यक्ष की आसंदी के पास धरने पर बैठकर विरोध दर्ज कराया। करीब 10 मिनट तक हंगामा चलता रहा। अध्यक्ष एवं आयुक्त द्वारा जल्द ही पार्षद का प्रश्न का उत्तर और आदेश जारी करने का आश्वासन मिलने पर विपक्ष ने धरना खत्म किया। इस दौरान नगर निगम का सम्मेलन रुक रहा पार्षदों ने नारेबाजी अक्षय विरोध दर्ज कराया।दरअसल शनिवार की इन्द्रकॉलोनी स्थिति ऑडिटोरियम में नगर निगम के सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कांग्रेसी पार्षदों ने अध्य्क्ष के सामने नीचे बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी की। कांग्रेसी पार्षदों का विरोध इस बात का था कि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना का काम नगर निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेसियों ने रघुपति राघव राजा राम भजन भी गया। नगर निगम हाय हाय के नारे भी लगाए। नगर निगम आयुक्त के आश्वासन देने के बाद कांग्रेसियों का प्रदर्षन बंद हुआ। पार्षदों का भाजपा के पार्षदों ने भी समर्थन किया।वही महिला पार्षद मीना मौर्य ने परिषद की बैठक से वाकआउट कर दिया। उन्होंने नगर निगम के कर्मचारी हरीश मोरे द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता पर की गई करवाई जानने का प्रयास किया था। करीब 6 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे सदन से उठकर चली गई।