बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर जिला रोजगार कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास मिशन के द्वारा जिला पंचायत परगना में एकदिवसीय रोजगार मेला एवं मुख्यमंत्री सीखो प्रमाण योजना शिविर का आयोजन किया गया इस मेले में जिले भर से युवाओं ने भाग लिया रोजगार मेले में सेल्समेन सेल्स एग्जीक्यूटिव मशीन ऑपरेटर एजेंसी मैनेजर अभिकर्ता बीमा अभिकर्ता हेल्पर बेल्टर ऑपरेटर और सिक्योरिटी तनी जैसे आदि पदों पर भारती की जा रही थी साथी कुशल विकास प्रशिक्षण संबंधित योजनाओं की जानकारी भी युवाओं को दी गई इसके अलावा मेले में मुख्यमंत्री सीखो समाज योजना अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया और उसके साथ एक कंपनियों के साथ अनुबान भी किया जाएगा जिससे प्रशिक्षण थी कंपनी में चयनित युवक युवतियों को शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ दिया जा सके इस मेले में रोजगार युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष रखी गई साथी आठवीं स्थानक योग्यता रखी गई थी मेले में आईटीआई पास के लिए अलग-अलग कंपनियों में योग्यता अनुसार कार्य देखने को मिले इस मेले में नवभारत फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड इंदौर प्रशांति एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन कैडेट एडु सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर कृष्ण स्पिनिंग मिल्स बुरहानपुर टेक्समो पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड बुरहानपुर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस बुरहानपुर भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर सहित एक दर्जन कंपनियों ने बेरोजगार युवक युवतियों का चयन किया