बुरहानपुर। शहर में शांति और अमन चैन के साथ गणपति विसर्जन और बारा वफाद का त्योहार सम्पन्न हुआ। प्रशासन के कुशल इंतजाम के कारण आम जनमानस ने मेले का आनंद लिया। विशेष रूप से बड़ी संख्या में इस व्यवस्था में महिला पुलिस कि तैनाती हुई थी। शनिवार सिटी कोतवाली में सुबेदार राधा यादव का मां ताप्ती महिला मंडल सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया। संस्था अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा आप शहर कि युवतियों के लिए हमेशा से प्रेरणा के स्थान रहे हैं और आपके साथ जो पुलिस बल व्यवस्था में तैनात था निश्चित ही उनके कड़ी मेहनत से शांति पुर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस अवसर पर सुबेदार ने कहा आला अधिकारियों के निर्देशन में सतत् ड्यूटी सभी ने कि, रास्ते संकरे होने के कारण आवागमन में परेशानी ना हो इसके लिए पार्किंग व्यवस्था थोड़ी दुरी पर रखी गई। उपाध्यक्ष अर्चना चितारे ने अपने अपनी बात में इस और ध्यान दिलाने का प्रयास किया कि बिजली बंद होने के कारण बुजुर्गो और बच्चों के साथ मरीजों को तकलीफ़ ज्यादा महसूस हुई कुछ ऐसे प्रयास होना चाहिए जिससे इस तरह कि होने वाली तकलीफ़ो से बचा जा सके । इस अवसर पर प्रिती बालाजीवाले , मिनाक्षी महाजन, संजय चौकसे, आशीष भगत, प्रकाश नाइक और समाजसेवी उपस्थित थे।