बुरहानपुर।बुरहानपुर में गुरुवार सुबह 9 बजे ईद मिलाद उन्नबी के पावन पर्व के उपलक्ष में जुलूस का आगाज हुआ। यह जुलूस मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन के उपलक्ष में निकाला गया। जिसमें बुरहानपुर के उलेमा सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती, सैयद मोहम्मद हमजा अशरफी किचोचा शरीफ ,अहमद अशरफ अशरफी,मौलाना कलीम अशरफी साहब, सैयद मुस्तफा अली सदारत में निकाला गया। वही जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। बुरहानपुर के लोहार मंडी क्षेत्र बहारे अशरफि मदरसा से जुलूस की शुरुआत की गई। जो शहर के मुख्य विभिन्न मार्गो से होते हुए करीब दोपहर 1:00 बजे पाला बाजार स्थित हिंदुस्तानी मस्जिद पहुंचा । जहां पर जुलूस की सदारत कर रहे उलेमा इकराम ने जुलूस का इख़्तेताम किया।बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शान में दुरुद ओ सलाम पेश करते नज़र आए। जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरा। बुरहानपुर जिले के जनप्रतिनिधियों ने जुलूस में सम्मिलित होकर जगह-जगह जनप्रतिनिधि द्वारा पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग इस्लामीक झंडों के साथ साथ हिंदुस्तान का परचम( तिरंगा ) भी लहराते हुए दिखे । वही इस जुलूस में विधायक शेरा भैया पूरे जुलूस में उलमाए इकराम के साथ कांधे से कांधा मिलाकर पूरे जुलूस में शामिल रहे । ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में मदीना शरीफ के गुम्बद ख़िज़्रा की झांकी भी दिखाई दी।