बुरहानपुर । बुरहानपुर की ताप्ती नदी में आई बाढ़ से शहर से लेकर गांव के रहवासियों का काफी नुकसान हुआ। ताप्ती नदी में बाढ़ आने से लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं कई मकान में रखा समान बाढ़ में बह गया । जिसके चलते रहवासियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन द्वारा 10 दिन से अधिक बित जाने के बाद भी अभी तक सर्वे करने के लिए कोई अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मुआयना नहीं किया ना ही बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल पाया हैं। जिससे परेशान होकर मुआवजे की मांग को लेकर रहवासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई।
दरअसल मंगलवार को जनसुनवाई में खैराती बाजार निवासियों ने वार्ड पार्षद के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी समस्या बताई । कलेक्टर ने समस्या सुनने के बाद रेहवासियों को जल्दी सर्वे करने का और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। खैराती बाजार निवासियों ने बताया कि 10 दिन पूर्व ताप्ती नदी में आई बाढ़ से नदी के किनारे लगी निचली बस्तियों में जल भराव हो गया था जिसके कारण हमारे घरों का सामान अनाज कपड़े बच्चों के स्कूल के बैग कॉपी किताबें जरूरत के कागजात और अन्य सामग्री तक बाढ़ में बह गई जिसके कारण हम लोगों को जीवन यापन करने में बड़ी मुश्किल हो रही है । जिससे मजबूर होकर आज हम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई।