*10 दिवसीय गणेश उत्सव में भक्तों को कई अवतारों में भगवान गणेश आशीर्वाद दे रहे हैं शहर के नियामतपुर में 11 किलो की चांदी की गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है*
बुरहानपुर में 200 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमा में विराजित की गई है यह प्रतिमाएं विभिन्न रूपों में भक्तों को दर्शन दे रही है और इस वक्त जो सबसे आकर्षक का केंद्र है वह नियामतपुर की 11 किलो चांदी की गणेश प्रतिमा जिसके सुंदरता को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु जय मारुति व्यायाम शाला नियामतपुर पहुंच रहे हैं यह प्रतिमा बजरंगबली की गोद में विराजमान है जो पूरी तरह से चांदी की बनी हुई है समिति के रोहित ने बताया कि यह चांदी की प्रतिमा 11 किलो चांदी से बनाई गई है और उनकी व्यायाम शाला पिछले 25 वर्षों से प्रतिमा को स्थापित कर रही है अभी उनके पास 8 किलो चांदी रखी हुई है जो आने वाले समय में गणेश जी कि प्रतिमा में लगाकर बढ़ाई जाएगी हर साल गणेश उत्सव पर हजारों की संख्या में भक्ति जनित प्रतिमा को देखने आते हैं