spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeप्रशासनिककलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न,कलेक्टर और एस पी...

कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न,कलेक्टर और एस पी ने समस्त विसर्जन स्थलों का सूक्ष्मता लिया जायजा,व्यवस्था एवं सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश

बुरहानपुर । बुरहानपुर जिले में गणेश उत्सव, मिलाद-उन-नबी, नवदुर्गा उत्सव, बालाजी रथ यात्रा इत्यादि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।
यह बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति के सदस्यगणों, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, एसडीएम पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, होमगार्ड कमाण्डेंट मीनाक्षी चौहान, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पंचायत विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में गणेश उत्सव अंतर्गत प्रतिमा विसर्जन के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं एवं रखी जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की गई। रेणुका झील, सतियारा घाट, राजघाट, नागझिरी घाट आदि समस्त विसर्जन स्थलों पर तैराक, पेयजल व्यवस्था, नाव, क्रेन व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि, समस्त घाटों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं विद्युत विभाग को निर्धारित रूट पर विद्युत लाईन को आवश्यकतानुसार ऊंची करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। होमगार्ड विभाग को निर्देशित किया गया कि उपलब्ध उपकरणों जैसे-नाव, तैराक आदि की जानकारी कन्ट्रोल रूम में प्रदान करें एवं स्थलों पर सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित करें।
वहीं मिलाद-उन-नबी,, नवदुर्गा उत्सव तथा बालाजी रथ यात्रा को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिये गये। मिलाद-उन-नबी एवं बालाजी रथ यात्रा हेतु निर्धारित रूट चार्ट पर चर्चा की गई तथा त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
वर्तमान में गणेश उत्सव अंतर्गत प्रतिमा विसर्जन के संबंध में आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से विभिन्न विसर्जन स्थलों का सूक्ष्मता से जायजा लिया। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने समस्त विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थित बेरिकेटिंग, सुरक्षा के इंतेजाम, पर्याप्त रोशनी व्यवस्था, गोताखोर की ड्यूटी, सहित आवश्यक समुचित व्यवस्था करने हेतु विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती रखने हेतु ड्यूटी आदेश जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने हतनूर पुल, रेणुका झील, सतियारा घाट, राजघाट, नागझिरी घाट इत्यादि स्थलों का जायजा लिया। मिलाद-उन-नबी एवं नवदुर्गा उत्सव के तहत क्रमशः उतावली नदी समीपस्थ स्थल एवं रेणुका माता मंदिर के पास दशहरा मैदान का भी मौका मुआयना किया। उपरोक्त स्थलों पर भी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस, राजस्व एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!