बुरहानपुर।32 करोड़ के जिला अस्पताल में अकसर लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। अब एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है जिसमें परिजन ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जांच गई है। इस दौरान काफी देर हंगामा होता रहा और प्रसूता कक्ष के दरवाजे के कांच भी फूट गए।दरअसल गणपति नाका क्षेत्र निवासी मुस्कान पति फारूक को बुधवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की गुरूवार सुबह से तबीयत ठीक नहीं थी। इस पर परिजन ने डॉक्टरों से बात की, लेकिन परिजन का कहना है कि डॉक्टरों ने आने मंे करीब एक घंटे से भी अधिक समय लगा दिया। इसी बीच महिला की मौत हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझाईश दी।
इधर, जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ भूपेंद्र गौर का कहना है कि लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है। महिला के परिजन सुबह महिला को ले गए और थोड़ी देर बाद वापस आए। इसी बीच हम एनेस्थिसिया विशेषज्ञ की व्यवस्था करने में जुटे थे। फिर भी अगर वह लिखित में शिकायत देंगे तो हम मामले की जांच करा लेंगे।