बुरहानपुर। नेपानगर क्षेत्र के ग्राम पलासुर से बड़ीखेड़ा के बीच बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी गई। स्कूल बस नेपानगर कॉन्वेंट हायर सेकेंडई की है। जानकारी के मुताबिक स्कूल की बस दो वाहन चालक को बचाने में रोड किनारे उतर गई जिसके कारण स्कूल की बस पलट गई। आपको बतादेकी बस में करीब स्कूल के 36 विद्यार्थी सवार थे, गनीमत रही केवल दो बच्चे ही घायल हुए। एक बच्चे को मामूली चोट आई तो वही दूसरे को सिर में चोट आई है। जिसे तुरंत नेपानगर अस्पताल भर्ती किया गया।
जबकि कुछ को मामूली खरोंच आई। ग्राम डाभियाखेड़ा के 13 वर्षीय ऋत्विक सुनील पंचपोले के सिर में चोट आई बस चालक राहुल अमर सिंह राठौड़ ने बताया पलासुर मोड़ पर से एकदम से सामने से आई मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर में बस रोड किनारे उतरी जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।ग्राम पलासुर बड़ीखेड़ा मार्ग पर स्कूली बस पलटी, 2 विद्यार्थियों को आई चोट, बाइक चालकों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ हैं।