बुरहानपुर । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में मंगलवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा खरगोन से बुरहानपुर पहुंची शहर के इक़बाल चौक में जन आक्रोश यात्रा के मंच पर ही भाषण को लेकर आपसी में ही कांग्रेस नेताओं में आक्रोश दिखने को मिला।
बुरहानपुर जिले में कांग्रेस कई गुटों में बटने के कारण आपसी तालमेल नहीं मिल रहा। जिले में लगातार कांग्रेस पार्टी नेताओं के अंदर ही विरोध देखने को मिल रहा है। सभा मे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मंच पर ही आपसी में तीखी तकरार हो गई ।
दरअसल पुरा मामला अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी को भाषण नहीं देने को लेकर शुरू हुआ ।जहां उनके समर्थनों ने नारे लगाना शुरू कर दी या । कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काज़ी और जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक की आपसी में ही तीखी तकरार हो गई। जिसको लेकर मंच पर ही बड़ा हंगामा खड़ा हो गया।
यात्रा में आए नेताओं ने आपसी गुटबाजी देख बीच सभा के दौरान मंच छोड़कर रवाना हो गए । सभा सुनने आई जनता मंच पर हंगामा देख अचंबे में आ गई । जन आक्रोश यात्रा के मंच पर कांग्रेस नेताओं को भाषण नहीं देने दिया गया । जिसका परिणाम कई घंटे चलने वाली सभा 1 घंटे के अंदर ही खत्म हो गई । कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा सफाई देते रहे।
आपको बता दे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पहुंची थी। मंच पर भाषण को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बीच तकरार हो गई । मंच पर हंगामा देख सज्जन सिंह वर्मा, संजय दत्त, विक्रांत भूरिया, विभा पटेल, अजय रघुवंशी, सुरेंद्र सिंह शेर , सहित आदि नेता बीच सभा के दौरान मंच से उतारकर चले गए।वही जन आक्रोश यात्रा के मंच पर पहुंचे निर्दलीय विधायक ठा. सुरेश सिंह शेरा को सभा मे पहुंचे थे । इस पूरे हंगामे के दौरान बुरहानपुर के विधायक सुरेन्द्र सिंह शेर अपने समर्थनों के साथ कांग्रेस नेताओं का विवाद का नजारा देखते रहे। शेरा भैया को जाते देखा जनता ने शेरा भैया जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद अन्य गुट के कार्यकर्ताओं ने भी अपने नेताओं के नारेबाजी करना शुरू कर दी