बुरहानपुर । बुरहानपुर जिले में कांग्रेस तीन गुटों में बट गई है। तो वहीं कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में बुरहानपुर जिले में तीन गुट होने के कारण आला कमान नेताओं को अलग-अलग जगह बैठक करनी पड़ रही है । दरअसल पूर्व केंद्र मंत्री कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मंगलवार की रात्रि में बुरहानपुर पहुंचेगी जिसकी तैयारीयो को लेकर कांग्रेस जिला प्रभारी कैलाश कुंडल ने दो जगह बैठक ली । पहली बैठक बुरहानपुर के राजस्थानी भवन में की गई तो वही दूसरी बैठक कांग्रेस महासचिव अजयसिंह रघुवंशी के घर के पास मंगल भवन में रखी गई लगातार बुरहानपुर जिले में कांग्रेस की गुडबाजी साफ तौर पर दिख रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा कई कार्यक्रम हुए । लेकिन कई कार्यक्रमों में कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी और उनके समर्थन नजर नहीं आते तो वही कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी द्वारा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गायब रहते हैं । कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया जी नेतृत्व में मंगलवार को बुरहानपुर पहुंचेगी। इसको लेकर तैयारियां चल रही है।
जन आक्रोश यात्रा कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में 19 सितंबर को बुरहानपुर पहुंचेगी। जन आक्रोश यात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार शाम बुरहानपुर के राजस्थान भवन में रखी गई। कांग्रेस जिला प्रभारी कैलाश कुंडल इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में यात्रा की तैयारियों पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चर्चा की।
भीकनगांव से रात 8 बजे ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगी । यात्रा खरगोन, भीकनगांव से होते हुए मंगलवार रात 8 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। ट्रांसपोर्ट नगर से बाइक रैली के रूप में यात्रा शनवारा, इकबाल चौक आएगी। यहां से यात्रा का रात्री विश्राम होगा। 20 तारीख को यात्रा नेपानगर पहुंचेगी, इसी दिन नेपानगर से धूलकोट होते हुए वापस जाएगी। तो वही दूसरी बैठक कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी के निवास पर हुई। बैठक में जनआक्रोश यात्रा की सफलता के लिए रणनीति,एवं विचार विमर्श हुआ। अजयसिंह रघुवंशी द्वारा स्वागत भाषण के पश्चात कैलाश कुंडल ने यात्रा के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया,तत्पश्चात बैठक को सर्व अमर यादव, ईस्माइल अंसारी,हेमंत पाटिल,अकील औलिया,इन्द्रसेन देशमुख, उबैदुल्ला,रईस शेख,गौरी शर्मा,योजना देवड़ा,रफीक गुलमोहम्मद,उबेद शेख,आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक में पार्षद गण अबरार साहब,अजय बालापुरकर,हामिद डायमंड, शाहिद बंदा,शेख जावेद,फहीम हाशमी, आसिफखान,राजू नोमान,सैय्यद इसहाक अली,जाहिर अब्बास,मुज्जु मीर,अहमद अंसारी,दिनेश शर्मा,डॉ. जावेद,अधि.दिनेश संखलाल,अधि.हनीफ शेख,राजेश पवार,मुशर्रफ खान,नितिन गवले,यादव सोनवणे,शाहजान, नोशाद खान,फरीद शेख,सिराज बाबा,फरहान शाह,आदि उपस्थित रहे।