मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालत होने से निचली बस्तियों में जल भराव से लोगो के मकान जलमग्न हो गए थे।
प्रशासन ने मुस्तेदी के साथ राहत और बचाओ का कार्य तेज कर लोगो को सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था कर बाढ़ पीड़ितों की तत्काल प्रभाव से मदद की। इसी कड़ी में बुरहानपुर की दरगाह हकीमी और असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसायटी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
बुरहानपुर की विश्व प्रसिद्ध दरगाह हकीमी प्रबंधन कमेटी द्वारा भी लोगो को राहत प्रदान करते हुए दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्म गुरु डॉ मुफदल सैफ़ुद्दीन साहब के आदेशानुसार गरीब परिवार की मदद को हाथ बढ़ते हुए उन्हें तत्काल खाने के पैकेट दिये।
दरगाह हकीमी के P.R.O समिति के सदस्य तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि दरगाह हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहेरी के मार्गदर्शन में दरगाह उपप्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी ने एक दल भेज कर पीड़ित परिवार को भोजन के पैकेट का वितरण किया।वही असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा कल रात से लोगो की खिदमत में लगी हुवी है, दौलतपूरा भाखल काली मसजिद एवं उसके आस पास जितने घर बाढ़ से प्रभावित हुवे है उन लोगो को राशन कीट उनके घर तक जाकर उन लोगो की खिदमत की गई । साथ ही उतावली बाढ़ प्रभावित लोगों को भी राशन किट वितरण की गई। असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल बासितने लोगो से भी गुज़ारिश की आसपास के लोगो की मदद के लिए आगे आए । जहा भी हमारी टीम की ज़रूरत हो हम से राबता करे