बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस , महापौर माधुरी अतुल पटेल ने जनप्रतिनिधियों के साथ बुरहानपुर में ताप्ती एवं उतावली नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री चिटनिस, महापौर पटेल ने जनप्रतिनिधियों के साथ ताप्ती मैया की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शांति हेतु प्रार्थना की। साथ ही चिटनिस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सतियारा घाट, राजघाट, खातु घाट सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित सहायता हेतु कहा। उन्होंने प्रशासन द्वारा स्थापित 10 पुनर्वास केन्द्रों पर बाढ़ से पीडि़त लोगों को आवास, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू सुव्यवस्थित करने की बात कही।
इस दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, गजेन्द्र पाटिल, पार्षद भरत इंगले, गौरव शुक्ला, अजय उदासीन, रवि गावड़े, संभाजीराव सगरे, रूद्रेष्वर एंडोले, डॉ.मनोज अग्रवाल, राजा जंगाले, हीरालाल बड़गुजर, षिवकुमार पासी, भरत रावल, ऐसीराम माली, लोकेष, विजय राठौर, जावेद खान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
ज्ञात हो कि बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर जिले सहित ताप्ती कछार में हो रही लगातार बारिष से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर बल तैनात किया है।
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने नदी के आसपास के रहने वाले नागरिकों से एहतियात बरतने की बात कही और सुरक्षित स्थान पर रहने का आग्रह किया। प्रशासन द्वारा बनाए गए पुनर्वास केन्द्र में जाने हेतु भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रषासन पूरी तरह मुस्तैद है। जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए तब पीडि़तों की भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं प्रशासन द्वारा की जाएगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जिन घरों को नुकसान पहुंचा है उन्हें आरबीसी 6-4 के अंतर्गत मुआवजा भी मिल सके, ऐसे प्रयास करेंगे।
पुनर्वास केन्द्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने जिला प्रषासन द्वारा स्थापित किए गए पुनर्वास केन्द्रों का दौरा कर बाढ़ पीडि़तों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उनका हालचाल जाना।