बुरहानपुर । बुरहानपुर में लगातार भारी बारिश के चलते जिले में जगह जगह जल जमाव की स्थिति बन गई है। ताप्ती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से करीब 7 फीट से उपर बहना बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा ताप्ती नदी से सटी बस्तियों को खाली कराकर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का कार्य किया जा रहा है । आपको बता देकी देर रात से ही लगातार बारिश से शहर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों बारिश का दौर शुरू हो गया था। कभी रूक रूककर तो कभी तेज हवा के साथ बारिश होती जा रही। खतरे के निशान से 7 मीटर ऊपर बह रही, जिससे ताप्ती नदी से सभी घाट, पिपलघाट, राजघाट, सतियारा घाट जलमग्न हो गए। ताप्ती नदी के राजघाट से पानी शहर की ओर आने लगा। इधर नागझिरी घाट, पीपल घाट सहित अन्य घाटों के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने , नगर निगम, होमगार्ड, एनडीआरएफ की टीम को घाटों पर तैनात किया है।