spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
Homeप्रशासनिकनेपानगर जागृति कला केंद्र के कलाकारों द्वारा ,,वोट मेरा अधिकार,,विषय पर नुक्कड़...

नेपानगर जागृति कला केंद्र के कलाकारों द्वारा ,,वोट मेरा अधिकार,,विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

बुरहानपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार नेपानगर जागृति कला केंद्र के कलाकारों द्वारा ‘‘वोट मेरा अधिकार‘‘ विषय पर स्वीप गतिविधियों के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निंबोला में विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों के मध्य नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेपानगर जागृति कला केंद्र के निदेशक मुकेश दरबार ने उपस्थित ग्रामीणजनों तथा विद्यार्थियों के माध्यम से उनके अभिभावकों से अपील की कि, विधानसभा निर्वाचन के तहत लोकतंत्र के इस महोत्सव में सहभागिता अवश्य करें। एक अच्छी और मजबूत सरकार बनाना है, गांव, शहर, जिले, प्रदेश का विकास आपका एक वोट ही तय करता है, इसलिए वोट अवश्य दें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर वोट देने की अपील भी की गई। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से 18 वर्ष के युवाओं जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, को वोट का महत्व समझाया तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा से परिचित कराया, डाक मतपत्र का महत्व बताते हुए लोकतंत्र के इस महोत्सव में सम्मिलित होने का आह्वान भी किया। साथ ही साथ लोकगीतों व नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर ग्रामीणजनों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर सैयद निसार, श्प्रकाश केदारे, सुनील शिंदे, शेख वसीम, मुकेश मेढे, श्री विजय मोरे तथा श्री अश्विनी धुर्वे ने मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनिता दीक्षित, छाया बावसकर, प्रमोद बारी, मनोज काकडे तथा कन्हैया लालवानी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित आमजनों को मतदान के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई।
इसी प्रकार नगर परिषद शाहपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह मतदाता रैली शाहपुर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!