बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में स्वर्गीय ठाकुर वीरेंद्र सिंह जी की स्मृति में आदेश सेवा की ओर से दही हंडी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में हनुमान व्यायाम शाला प्रताप मंडल श्री राम व्यायाम शाला के युवा शामिल हुए 50 फीट ऊंचाई पर बंदी हुई दहीहंडी को फोड़ने के लिए यहां पर बारी-बारी से युवाओं ने दहीहंडी फोड़ने का प्रयास किया रात करीब 1 बजे श्री राम व्यायाम शाला लालबाग की ओर से दहीहंडी फोड़ी गई दहीहंडी फोड़ने वाली व्यायाम शाला को समिति की ओर से 54 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और जिस युवक ने दहीहंडी फोड़ी उसे 2100 सौ रूपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गौरतलब है की आदेश सेवा की ओर से जिले में होने वाली दहीहंडी कार्यक्रम में सबसे बड़ा इनाम दिया गया यहां पर दहीहंडी फोड़ने वाली श्री राम व्यायाम साला को 54 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लालबाग और कमल तिराहे पर भी दहीहंडी के आयोजन हुए थे इसी के चलते इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में आयोजन हुआ यहां पर बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग दहीहंडी कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे रात 1 बजे दहीहंडी फोड़ी गई युवा गोविंदा आला रे आला गीतों पर झूमते हुए नजर आए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हर्षित सिंह ठाकुर देवेश्वर सिंह ठाकुर आदित्य वीर सिंह ठाकुर ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया राजा जंगाले अतुल राठौर आयुष्मान सिंह ठाकुर बिट्टू सारवान मिहिर यादव अनुज ठाकुर अभिषेक लोखंडे स्वप्निल मोहसे जिगर जंगाले लखन तिरथानी सार्थक टांक सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे