बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया आज ग्राम फोफनार में आयी बाढ से हुए नुकसान पर मुआवजा ना मिलने पर ग्राम वासियों के अनुरोध पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, वहां शेरा भैया ने कलेक्टर शभव्या मित्तल को फोफनार में हुए नुकसान का अभी तक ना सर्वे हुआ ना ही मुआवजा दिया गया , इसी बात को लेकर समस्त ग्रामवासीयों के साथ यथास्थित से अवगत करवाया , साथ ही निर्देशित किया की जल्द से जल्द फोफनार ग्राम का दौरा कर सभी को मुआवजा दिया जाये.जिसे कलेक्टर ने जल्द कार्यवाही की बात कही ।
आपको बतादे की ग्राम फोपनार में बाढ़ के आने से करीब 700 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए थे। मुआवजा वितरण तो हुआ है परन्तु 5 से 11 हजार के बीच की राशि उन लोगों को मिली जो नदी किनारे बसे हैं और बाढ़ में उनका सब कुछ बह गया था । इसे लेकर मंगलवार को फोपनार के ग्रामीण बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान शेर भैया आरोप लगाते हुए कहा ने फोपनार के बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा वितरण में राजनीति की जा रही है। इसमें भी कांग्रेस- भाजपा हो रहा है। वास्तविक प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिला। ग्रामीणों ने कहा नदी से काफी दूर बसे परिवारों को 90 हजार रूपए मुआवजा मिला है, तो वही जो नदी के किनारे बसे और नुकसान भी ज़ियादा हुआ है उन्हें 5 से 11 हजार तक ही मुआवजा मिला। यह उचित नहीं है। कलेक्टर से चर्चा करने पर उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।