spot_img
Monday, November 25, 2024
spot_imgspot_img
HomeBREAKING9 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमाओं पर रोक का आदेश का विरोध,...

9 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमाओं पर रोक का आदेश का विरोध, हिंदू संगठन ने आदेश को हटाने की मांग की

बुरहानपुर जिला प्रशासन ने आगामी श्री गणेश उत्सव को लेकर प्रतिबंधित आदेश जारी किया । जिसमें गणेश जी की मूर्तियां 9 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमाएं पर रोक लगाई है। जिसका विरोध करते हुए हिंदू समुदाय के लोगों ने आदेश को हटाने की मांग की। साथ ही गणेश उत्सव कार्यक्रम में डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। आगामी श्री गणेश उत्सव त्योहार को लेकर हिंदू समाज ने जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध आदेश का विरोध करते हुए मांग की है कि हमें श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम में डीजे की अनुमति दी जाए साथी बिजली, टेलीफोन ,केबल के तारो को अंडरग्राउंड किया जाए और नगर सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए। भूषण पाठक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 9 फीट से ऊंची प्रतिमा पर रोक लगाई थी जिसको लेकर हिंदू समाज के लोगों ने विरोध जताया और साथ ही आदेश को हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि
श्री गणेश उत्सव में साउंड सिस्टम का उपयोग होता है जिसमें प्रशासन द्वारा पूर्व में रोकने की कोशिश की गई थी । जिसको लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रशासन से साउंड सिस्टम की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों की हालात बहुत ही खस्ता हो चुकी है । सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए जिसके कारण गणेश जी की मूर्तियों को स्थल तक ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही नगर में बिजली टेलीफोन केबल के तार नीचे होने के कारण गणेश जी की मूर्तियों को ले जाने में काफी समस्या होती है । आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द की की जाए। शहर के कुछ मार्ग ऐसे भी है जहां पर बरसात होने के कारण जल भराव हो जाता है जिसके कारण हमें काफी समस्या पैदा होती है

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!