बुरहानपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत” स्वस्थ मन -स्वस्थ तन “अभियान के पांचवें और अंतिम चरण में “10 सितंबर को आत्महत्या रोकथाम दिवस “एवं” नशीले पदार्थ के सेवन से रोकथाम “हेतु मनकक्ष विभाग जिला बुरहानपुर के द्वारा जागरूकता रैली एवं जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जागरूकता रैली में जिला चिकित्सालय डीपीएम प्रवीण भार्गव ,मनकक्ष विभाग के मेडिकल ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र झडाणिया एवं जिला समन्वयक ममता फाऊंडेशन फॉर विमेंस एंड चाइल्ड( यूनिसेफ ) की हर्ष लता चौहान एवं सावित्रीबाई फुले माध्यमिक शाला एवं बिम्स नर्सिंग कॉलेज झिरी एवं गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज खकनार की छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ के साथ-साथ मनकक्ष विभाग के सहयोग द्वारा यह रैली सावित्रीबाई फुले शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला से प्रारंभ होकर गांधी चौक तक निकाली गई। तत्पश्चात् जिला चिकित्सालय में “आत्महत्या रोकथाम दिवस” एवं “नशीले पदार्थ के सेवन से रोकथाम” हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विद्यालय की स्वाती दीदी एवं हर्षाली दीदी, जन जागृति संस्था के पदाधिकारी एवं आयुष विभाग के अधिकारी रह चुकी डॉक्टर किरण ठाकुर एवं मंगला दुबे एवं रोटी बैंक मैनेजर संजय शिंदे के साथ जिला चिकित्सालय आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर एवं मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडाणिया ,साइकोलॉजिस्ट कुमारी मालविका डांगीवाला एवं जिला चिकित्सालय के डीपीएम प्रवीण भार्गव उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम में बिम्स कॉलेज झिरी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा “आत्महत्या रोकथाम दिवस” पर नुक्कड़ नाटक एवं गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज खकनार के द्वारा “नशा मुक्त भारत “पर नुक्कड़ नाटक किया गया ! तत्पश्चात् कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र दिया गया, कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विद्यालय प्रमुख स्वाती दीदी के द्वारा “राजयोग मेडिटेशन” के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में जागरूकता एवं आत्महत्या रोकथाम दिवस एवं नशीले पदार्थ से रोकथाम के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। इसी संदर्भ में किरण ठाकुर डॉ. देवेंद्र झडाणिया, डॉ. मालवीका डांगीवाला, मंगला दुबे एवं डीपीएम प्रवीण भार्गव ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय सोनी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड ने माना।