बुरहानपुर । बुरहानपुर में बुधवार को नगर निगम की द्वारा आज शहर के अलग अलग वार्डो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। शहर के वार्ड न 09 शाह बाज़ार ,हरीरपुरा, कन्या स्कुल के पास ,इंदिरा कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण को निगम की टीम ने बुलडोजर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को जमीदोंज किया गया । निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में निगम टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई । अतिक्रमणकार्यो को
कही बार नोटीस भी दिया गया परंतु फिर भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया । नगर निगम की टीम द्वारा मोके पर जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया |नगर निगम के कार्यपालन यंत्री प्रेमकुमार शाहु ने जानकारी देते हुए बताया की सीएम हेल्पलाइन शिकायत को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी जिसको हमने संज्ञान मे लेते हुए निगम द्वार कही बार नोटीस भी दिया गया था। यह मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 धारा का उनके द्वारा उल्लंघन किया गया था । जिसके तहत ये कार्यवाही की गई।
इंदिरा कॉलोनी स्थित 03 मकानों पर कार्यवाही कर अतिक्रमण तोडा गया साथ ही अवैध अतिक्रमण रोड पर घर बना लिया जिसको आज नगर निगम एंव पुलिस प्रशासन कि संयुक्त टीम ने संयुक्त कारवाई कर उसे हटाया |