बुरहानपुर। बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वीर रेंगु कोरकु शासकीय महाविद्यालय में स्वीप के तहत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। वहीं सेवा सदन महाविद्यालय में एम्बेसडर विद्यार्थियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मताधिकार के उपयोग का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। बैठक में माह सितम्बर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु चर्चा भी की गई।